धनबाद: बिना इंजन के ट्रैक पर दौड़ने लगे 6 कोच, वीडियो में देखें कैसे रुकी ट्रेन - धनबाद में ट्रेन के कोच पटरी से उतरे
धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद कोचिंग यार्ड में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. धनबाद रेलवे स्टेशन के पास कोचिंग यार्ड में 6 कोच खड़े थे, जो सुबह अचानक पुराना बाजार की ओर पटरी पर दौड़ने लगे. इसे देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि कुछ दूर जाने के बाद 6 बोगियों में से 2 बोगियां बे-पटरी हो गई. इससे सभी कोच रुक गए. हालांकि घटना में किसी प्रकार के जानमाल की नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं, सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडे ने बताया कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.