उफान पर नदियां: जब जलमग्न हुआ बालू से लदा ट्रैक्टर... जानिए फिर क्या हुआ - चोरगता नदी घाट
गिरिडीह के बेंगाबाद में चोरगता नदी घाट पर हाल ही में बालू लोड करने के दौरान एक बड़ा हादसे होते-होते बच गया. लोडिंग के दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गई और ट्रैक्टर वहीं फंस गया. हालांकि बालू लोड कर रहे मजदूर और ट्रैक्टर ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.