झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

सरायकेला में दिनदहाड़े दुकान में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद - सरायकेला खबर

By

Published : Dec 1, 2021, 8:07 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरे पंजाब चौक बोधी कॉम्पलेक्स स्थित यूनिक सेल्स दुकान से चोरों ने खुली दुकान से दुकानदार की आंखों के सामने से दो मिक्सी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सरायकेला में दिनदहाड़े दुकान में चोरी की से दुकानदारों में आक्रोश है. CCTV Camera में वारदात कैद हो गई है. घटना बुधवार दोपहर 2:00 बजे की है, इस संबंध में दुकान के प्रोपराइटर विक्की कुमार ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक इनके दुकान के बाहर पहुंचे. जहां बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था. इस बीच बाइक पर पीछे बैठा एक युवक कुछ देर दुकान के बाहर खड़ा रहा और वहां रखे दो मिक्सर ग्राइंडर के सेट को दिनदहाड़े उठाकर बाइक पर बैठ भाग गया. इस बीच दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन वे सर्विस लेन से भाग खड़े हुए. चोरी का सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details