पहली बार कैमरे पर तेजस्वी की चाची चंपा, जानिए दिल्ली में आज क्या-क्या होगा - ईटीवी भारत
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दिल्ली में आज शादी है. अब तक इस शादी को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकी है. लेकिन ईटीवी भारत (ETV Bharat) से तेजस्वी की चाची चंपा देवी ने एक्सक्लूसिव (Exclusive Interview On Tejashwi Yadav Wedding) बातचीत की है. उन्होंने बताया कि, दिल्ली में उनके भतीजे की शादी में क्या-क्या होगा खास. पढ़ें ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट..