SP अंकल से लें सफलता के टिप्स, देखें VIDEO - चतरा खबर
चतरा में सामाजिक संस्था रोटी बैंक की ओर से जिला स्तरीय कैरियर काउंसलिंग संह रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूल व कॉलेजों के सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रोजगार के लिए इस मेले में एक दर्जन से ज्यादा कम्पनियों ने अपने स्टॉल लगाए. इस मौके पर चतरा एसपी राकेश रंजन ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने के तरीकों और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. चतरा एसपी राकेश रंजन ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए करियर टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए तीन बातों का हमेशा याद रखें. पहला दृढ़ निश्चय, अनुशासन और धैर्य बहुत जरूरी है. एसपी राकेश रंजन की क्लास के बाद छात्राएं काफी खुश दिखीं.