नेताजी जयंती विशेष: सुभाष चंद्र बोस की यादों को संजोकर रखा है रांची का आयकट परिवार - रामगढ़ अधिवेशन
पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि झारखंड की सरकार ने उनकी जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया है. नेताजी हर भारतीय की प्रेरणा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि नेताजी का रांची से भी नाता रहा है.