झारखंड में प्रवासी मजदूरों के साथ संवेदनहीनता!, देखें ये स्पेशल बुलेटिन
झारखंड में शुक्रवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि 22 नए मरीजों में सर्वाधिक 8 हजारीबाग में मिले हैं... सात लोग गुमला में मिले हैं जबकि, रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम में 3-3 मरीज मिले हैं. हजारीबाग का एक मरीज जो रिम्स में भर्ती था, उसमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे से आए यात्रियों ने रांची के हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें क्षमता से ज्यादा बस में बैठाया जा रहा था.