धनबाद: धनसार में पुलिस पिटाई से आहत लड़की की आत्महत्या पर विशेष बुलेटिन - धनबाद एसएसपी
धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 12 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि 2 दिन पहले लड़की किराने की दुकान पर खड़ी थी उसी समय पुलिस ने इसकी पिटाई की थी, जिससे वो परेशान थी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली, हालांकि पुलिस इस मामले से इनकार कर रही है. इस पूरे मामले में जब धनबाद एसएसपी किशोर कौशल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वाले बड़े-बड़े लोगों पर भी कड़ाई से पेश आने में संकोच कर रही है, उनकी पिटाई नहीं बल्कि उन्हें समझाकर घरों में रहने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच का जिम्मा धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार को दी गई है.