झारखंड में बढ़ते मरीजों के आंकड़ों पर स्वास्थ्य महकमें में खलबली, क्या कर रही है सरकार, जानिए इस खास बुलेटिन में - झारखंड में कोरोना वायरस
झारखंड में कोरोना वायरस से हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. सूबे के दसवें जिले पलामू में भी कोरोना वायरस ने शनिवार को दस्तक दे दी है. एक दिन में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची है. ताजा मामलों में रांची के 5 और पलामू के 3 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं. अबतक झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 67 पर पहुंच गई है.