झारखंड में MHA के निर्देश पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने के क्या हैं नियम, जानिए इस खास बुलेटिन में - कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर एक तरह का नियंत्रण बना लिया गया है. लेकिन इस वायरस की वजह से अब तक व्यापार पर काफी असर पड़ा है. इस बीच कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय के निर्देश पर झारखंड में भी जरूरी सामान वाली दुकानों को खोलने की घोषणा की थी जिसमें सब्जी, मेडिकल और दूसरी जरूरी दुकानें शामिल थी. हालांकि अब गृह मंत्रालय के एक नए आदेश में शुक्रवार को कहा गया है कि जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ दुकान और प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं.