Female Snack catcher: चक्रवात यास के बाद आई बाढ़ में निकले जहरीले सांप, स्नैक कैचर की टीम सांपों को कर रही रेस्क्यू
जमशेदपुर में चक्रवात यास (yaas cyclone effect)) के कारण कई नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण जहरीले सांप बिल से बाहर आने लगे हैं. एैसे में लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है. स्वर्णरेखा, खरकई और बागबेड़ा के बड़ौदा घाट में बाढ़ के पानी से जहरीले सांप निकलने लगे हैं. शहर के रिहायसी इलाकों में घुस रहे जहरीले सांपों(Snake) को घरों से निकालकर स्नैक कैचरों की टीम(Snack catcher) जंगल में छोड़ दे रही है. स्नैक कैचर रजनी बताती हैं कि मानगो गुरुद्वारा रोड से सटे निचली इलाकों के एक घर में दो सांप थे. उन दोनों सांपों को रेस्क्यू कर उनकी टीम ने जंगल में छोड़ दिया.
Last Updated : May 29, 2021, 7:32 PM IST