संस्कृत में सुनिए 'तेरी आंख्यों का यो काजल' और 'डीजे वाला बाबू', देवघर के पंकज झा का कमाल - देवघर के गायक पंकज झा
तेरी आंख्यों का यो काजल, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो. इन गानों को आपने हिंदी में तो खूब सुना होगा. सोशल मीडिया पर इन गानों ने खूब धूम मचाई. लेकिन, अब इन गानों का संस्कृत वर्जन भी आ गया है. देवघर के पंकज झा ने इन गानों को संस्कृत में अपनी आवाज दी है.
Last Updated : Mar 3, 2021, 5:25 PM IST