झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 4 IED केन बम किया बरामद - चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान

By

Published : Jul 18, 2021, 10:12 PM IST

पश्चिमी सिंहभूम जिले के उग्रवाद प्रभावित गुदड़ी थाना (Gudadi Police Station) क्षेत्र के डोंगेबेड़ा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान (Search Campaign) चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आईईडी केन बम (IED Cane Bomb), डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, बैटरी और नक्सली साहित्य बरामद किया है. सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम ने आईईडी बम को घटनास्थल पर ही नष्ट किया. चक्रधरपुर अनुमंडल के एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गुदड़ी थाना क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सीएलए की धारा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अभियान में मुख्य रूप से सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई, कराईकेला थाना प्रभारी राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक राजकुमार के अलावा कई जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details