हेमंत सरकार के दो साल: बोकारो में होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन, आलमगीर आलम होंगे मुख्य अतिथि - jharkhand news
बोकारो: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर बोकारो कुमार मंगलम स्टेडियम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन भी होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बोकारो पहुंचे. आलमगीर आलम इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. यही कारण है कि जिन लोगों ने जनता के साथ विश्वासघात किया वे लोग आज विरोध और विश्वासघात की बात कह रहे हैं. जिस भाजपा को 2019 में राज्य की जनता ने गद्दी से हटाया है वह आज बिना सरकार की रिपोर्ट कार्ड देखे विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर बात करनी चाहिए लेकिन यह नहीं किया जा रहा है और जनता को भ्रमित किया जा रहा है.