संक्रमितों को 'संजीवनी'! कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रहे मुफ्त दवा - Sanjeevani team distributing food to Corona patients in palamu
पलामू में पिछली बार रोटी बैंक के माध्यम से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाले युवा इस बार कोरोना मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए संजीवनी टीम ने नंबर भी जारी किया है. लोगों को फोन पर चिकित्सीय सलाह भी दी जा रही है.