जाको राखे साइयां मार सके न कोय...जान पर खेलकर महिला RPF जवान ने ऐसे बचाई दो जान - आरपीएफ की महिला जवान ने यात्री की बचाई जान
एक बार फिर वही कहावत चरितार्थ हुई... जाको राखे साइयां... मार सके ना कोय. दरअसल, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अपने परिचित को छोड़ने आई महिला चलती ट्रेन से ट्रैक पर गिर गई, लेकिन फरिस्ता की तरह खड़ी एक महिला कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक महिला और एक पुरुष को मौत के मुंह से छीन ली. दरअसल, एक महिला अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठाकर वापस उतरने लगी, लेकिन ट्रेन चलने के बाद उतरने की कोशिश में वह ट्रैक पर गिर गई. इससे पहले वहां तैनात आरपीएफ की महिला जवान सुर्पणा मंडल ने उन्हें गिरने से बचा लिया. हालांकि इस दौरान अंशु कुमार को हल्की चोटें भी आई लेकिन उसकी जान बच गई. घटना के दौरान ट्रेन पर तैनात एक और महिला जवान ने भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए चलती ट्रेन से कूद गई ताकि वह अपने साथी की मदद कर सकें.