धनबाद में सड़क हादसा: दुर्घटना में घायल हुए 35 लोग, देखें VIDEO - बिहार से पश्चिम बंगाल
धनबाद: कोयलांचल के जीटी रोड इलाके में शुक्रवार की देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिला के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें करीब 35 लोग घायल हो गए. विभिन्न अस्पतालों में सबका इलाज चल रहा है. धनबाद बस हादसा की सूचना पाकर राजगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया. राजगंज थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि भीषण सड़क हादसे और घायलों की संख्या को देखते हुए 5 से 6 एंबुलेंस को इस कार्य में लगाया गया था. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. एसएनएमएमसीएच में कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में सवार सभी मजदूर बिहार के नवादा जिला के हसुआ के रहने वाले हैं. ये सभी पश्चिम बंगाल के ईंट भट्ठा में काम करने के लिए जा रहे थे.
Last Updated : Dec 5, 2021, 8:23 AM IST