झारखंड

jharkhand

रियलिटी चेक: ईटीवी भारत के कैमरों में कैद हुईं क्वारंटीन सेंटर्स की जमीनी हकीकत, देखिए कैसे रहते हैं बेबस मजदूर

By

Published : May 30, 2020, 12:33 PM IST

झारखंड में क्वारंटाइन सेंटर्स पर मिल रही अव्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत ने सूबे के कई सेंटर्स का रियलिटी चेक किया. इसमें ज्यादातर क्वारंटाइन सेंटर्स में फैली अव्यवस्था ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गईं. यहां मजदूरों को न तो सही खाना मिल रहा है और न पीने का पानी. इन सेंटर्स पर खुलेआम WHO के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. WHO की गाइडलाइंस घनी आबादी में न बनाए जाएं क्वारंटाइन सेंटर्स क्वारंटाइन सेंटर्स पर नर्स या डॉक्टर का होना मेंडेटरी हर सस्पेक्ट के लिए अलग वॉशरूम कपडे़ धुलाई के लिए लॉन्ड्री सुविधा खाना बनाने के लिए मेस होना चाहिए दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर होनी चाहिए डॉक्टर्स के लिए क्लीनिक रूम होना चाहिए टीवी, रेडियो व मनोरंजन के साधन होने चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details