रांची में दहकते अंगारों पर नंगे पैर चले लोग, मंडा पूजा में कोरोना संक्रमण से बचने लिए की जा रही प्रार्थना - social distancing in worship
कोरोना महामारी के कारण मंडा पूजा फीकी पड़ गई है. सालों से की जा रही मंडा पूजा धूमधाम से मनाने की परंपरा इस साल भी टूट गई है. हालांकि कुछ शिवभक्तों ने नंगे पांव दहकते अंगारे पर चलकर अपनी आस्था का परिचय दिया और महामारी से निजात दिलाने को लेकर प्रार्थना की.