यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं...ड्यूटी के दौरान टल्ली मिला पुलिस जवान - धनबाद में सदर अस्पताल के बाहर नशे में जवान
धनबाद में सदर अस्पताल के बाहर एक जवान नशे में धुत पड़ा था. किसी ने जवान का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि जवान नशे में है और कुछ बड़बड़ा रहा है.