पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों से कराई उठक बैठक, कहा- नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई - जमशेदपुर में मास्क व्यापार
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र और आसपास के इलाके में सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ऑन स्पॉट सजा दी गई, जबकि नियम का उल्लंघन करते हुए कपड़ा दुकान खोलने वालों को पुलिस ने नोटिस थमाया है. झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 13 मई तक बढ़ा दी है.