जोरदार धमाके के साथ फटी धरती, हो रहा जहरीली गैस का रिसाव, लोगों में दहशत - गड्ढे से जहरीली गैस का रिसाव
धनबाद में भू-धंसान के बाद गड्ढे से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नीचे मोहलबनी में जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान के साथ एक बड़ा गोफ बन गया है. गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. भू-धंसान की घटना के काफी समय बीत जाने के बाद भी ना तो बीसीसीएल के अधिकारी ना ही प्रशासन के अधिकारी जायजा लेने पहुंचे हैं. भू-धंसान स्थल के कुछ ही दूरी पर बस्ती है. इस घनी बस्ती में एक बड़ी आबादी बसी हुई है, इसको लेकर लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है. सभी किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हुए हैं. कहीं भू-धंसान का फैलाव बस्ती के तरफ ना हो जाए इस बात से आशंकित हैं. स्थानीय लोगों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है, गोफ की भराई की मांग स्थानीय लोग बीसीसीएल प्रबंधन से कर रहें हैं.
Last Updated : Dec 3, 2021, 3:33 PM IST