झारखंड में पेट्रोल के दाम पर सरकार की घोषणा का पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने किया स्वागत, कहा- डीजल पर भी कम हो वैट की दरें - डीजल के दाम
धनबाद: झारखंड में पेट्रोल के दाम में राहत की सरकारी की घोषणा को झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने साहसिक कदम बताते हुए डीजल के दाम में कमी करने की मांग की है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि पूरी योजना को किस तरह लागू किया जाएगा और किसे लाभ मिलेगा और ये किसे नहीं ये सरकार तय करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीजल के दाम में 5 फीसदी वैट कम करने पर ही राज्य की सभी जनता को फायदा मिलेगा.