झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

झारखंड में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों ने दिए सुझाव, कहा- सरकार बढ़ाए पाबंदियां

By

Published : Jan 12, 2022, 5:55 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना (corona in Jharkhand) संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भी लगभग 5 हजार नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद रांची जिला प्रशासन लोगों से पाबंदियों का पालन करने की अपील की है, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके. जब हमने रांची के लोगों से पूछा की कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उपाय क्या है. तो उनमे से कई ने झारखंड में साप्ताहिक लॉकडाउन को जरूरी बताया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि जरूरी काम को छोड़कर बाकी सब को फिलहाल बंद कर दिया जाना चाहिए. वहीं वैसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए जो बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं. पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोगों का भी कहना है कि अगर सरकार थोड़ी बहुत पाबंदियां लगाती है तो इससे आम लोगों को भी दिक्कत नहीं होगी और गरीब लोगों के भी रोजगार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details