लोगों ने नए साल पर पिकनिक का लिया आनंद, पूजा पाठ के साथ भी श्रद्धालुओं ने किया नव वर्ष का स्वागत
धनबाद: कोयलांचल में नए साल पर पिकनिक स्पॉट पर जबरदस्त भीड़ देखी गई. वहीं नए साल के मौके पर मंदिरों में भीड़ी भी देखी गई. श्रद्धालुओं ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत पूजा पाठ के साथ करना चाहिए. धनबाद के रामराज मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने कहां की भगवान से पूरे साल के अच्छे से बीत जाने की कामना की है. धनबाद में पिकनिक स्पॉट की बात करें तो मैथन डैम, तोपचांची झील, बिरसा मुंडा पार्क और भटिंडा फॉल में नव वर्ष के आगमन पर सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. सभी लोग लगभग अपने परिवार के साथ नववर्ष की खुशियां मनाने इन जगहों पर पहुंचे. वहीं अगर मंदिरों की बात करें तो धनबाद के बैंक मोड़ स्थित शक्ति मंदिर, लिलोरी स्थान, रामराज मंदिर, गोविंदपुर बनकाली जैसे मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि लोगों को नववर्ष की शुरुआत पूजा पाठ से करनी चाहिए. उन्होंने पिकनिक जाने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नववर्ष के मौके पर मांस मदिरा करने वाले पिकनिक के लिए जाते हैं, लेकिन यह सही नहीं है. उसके लिए तो पूरा साल पड़ा हुआ है. नववर्ष की शुरुआत पूजा पाठ से होनी चाहिए.