दमाधरा में मॉब लिंचिंग टली...बैल चोरी करने के आरोप में भीड़ ने युवक को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल - mob linching in jamtara
जामताड़ा में मॉब लिंचिंग की घटना बाल-बाल बची. दमाधरा गांव में बैल चोरी करने के आरोप में भीड़ ने कानून को अपने हाथ ले लिया. युवक की जमकर पिटाई की. गनीमत रही युवक की जान नहीं गई. कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है.