रांची में बिजली संकट: लगातार लोड शेडिंग से परेशान हैं राजधानी के लोग, दिन भर होते रहती है आंख मिचौली - ranchi news
रांची: राजधानी में बिजली की समस्या आम हो गई है. यहां के लोग बिजली की लगातार आंख मिचौली और पावर कट से परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ राजधानी रांची में लोड शेडिंग लगातार किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण प्रतिदिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लगातार पावर कट से परेशान लोगों ने बिजली आपूर्ति को सुचारू की जाने की मांग की है.