कोरोना का खौफ: चिट्ठी और पार्सल लेने से इनकार कर रहे लोग, दिल्ली-मुंबई के लिए डाक सेवा पर रोक - कोरोना के चलते डाक सेवा पर असर
कोरोना का खौफ लोगों में इस कदर है कि बाहर से आ रहे पार्सल को भी लेने से डर रहे हैं. दवा या कोई जरूरी चीज न हो तो लोग पार्सल को वापस करवा देते हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली और मुंबई में डाक सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है. 15 मई तक लोग सामान मुंबई और दिल्ली डाक सेवा के जरिये नहीं भेज सकेंगे.