मरीज को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, तो ICU वार्ड में ही घुसा दी स्कूटी, देखें VIDEO - palamu patient entered in icu on scooty
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीगर स्थित पलामू मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल में अव्यवस्था की चर्चा तो हमेशा से ही रहा है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने तो स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल ही खोल दी है. सोमवार को अस्पताल में हद तो तब हो गई जब स्ट्रेचर के अभाव में मरीज को लेने के लिए परिजनों को आईसीयू तक स्कूटी को ले जाना पड़ा.