सरकार पर हावी निजी स्कूल! अभिभावकों पर बना रहे फीस जमा करने का दबाव - झारखंड में स्कूल फीस को लेकर विवाद
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन है. ऐसे में झारखंड सरकार की ओर से स्कूल फीस को लेकर कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए गए हैं. अब स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर इस दौरान फीस जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. इसके विरोध में रांची स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे अभिभावक संघ की ओर से धरना दिया गया. इसमें अभिभावकों की मांग है कि उनसे अनावश्यक फीस नहीं ली जाए. हालांकि अभिभावक कोचिंग फीस देने को राजी हैं. अभिभावक संघ की मांग है कि झारखंड के सभी निजी स्कूलों की जांच कराएं, जो आर्थिक तौर पर कमजोर हो उसे सरकार की ओर से राहत पैकेज दिया जाए. वहीं, जो स्कूल सक्षम हैं और अभिभावकों पर बेवजह बेतरतीब फीस का दबाव बना रहे हैं. उनकी जांच सरकार CAG से कराए.
Last Updated : May 26, 2020, 6:35 PM IST