VIDEO: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर धनबाद में परेड रिहर्सल - धनबाद खबर
धनबाद में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में आज से परेड की रिहर्सल शुरू हुई है. जिला पुलिस बल, पारा मलिट्री समेत अन्य प्लाटून धनबाद में परेड रिहर्सल में शामिल हुए. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए परेड की रिहर्सल हुई. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में अग्रणी जिला प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), स्वास्थ्य विभाग, टाटा स्टील, उत्पाद विभाग, वन एवं मत्स्य, पुलिस तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी.