झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगा ऑक्सीजन चेन प्लांट, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन

By

Published : May 6, 2021, 8:46 PM IST

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे अधिक मांग ऑक्सीजन की है. हजारीबाग शहर के सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की भीड़ लगी है और सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. ऐसे में ऑक्सीजन सभी को देना जिला प्रशासन और नर्सिंग होम के लिए चुनौती से कम नहीं है. वहीं, एक राहत वाली बात यह है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो ऑक्सीजन चेन प्लांट लगाई गई है. इससे बहुत हद तक अस्पताल को ऑक्सीजन आपूर्ति बेड तक मरीजों को दी जा रही है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने 2 मिनी ऑक्सीजन चेन प्लांट परिसर में ही स्थापित किए हैं. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के लिए थोड़ी राहत जरूर है. चेन प्लांट मेडिसिन वार्ड के बगल में और दूसरा नये भवन के पास लगाया गया है. ऑक्सीजन चेन प्लांट से कोविड-19 मरीजों तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. इसमें वार्ड बॉय और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कर्मी दिन रात लगे हुए हैं. कर्मियों का कहना है कि चेन प्लांट लगने के बाद ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में नहीं होगी. कार्य में लगे वार्ड बॉय का कहना है कि वो लोग दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि हर एक मरीज को ऑक्सीजन मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details