VIDEO नए साल के जश्न में डूबा जामताड़ा, पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने की जमकर मस्ती - Jamtara Ladhna Dam
नए साल के आगमन पर जामताड़ा में जश्न मनाया गया. शहर के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई. जामताड़ा का लाधना डैम पर्यटकों के पहुंचने से दिन भर गुलजार रहा. पिकनिक मनाने पहुंचे लोग लाधना डैम में नौका विहार का भी आनंद लेते देखे. भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के बाद लाधना डैम पर कुव्यवस्था भी दिखा. जिस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की.
Last Updated : Jan 1, 2022, 11:01 PM IST