VIDEO: बीच बाजार मोबाइल चोर को दे दनादन, देखिए चोर की लाइव पिटाई - Mobile thief thrashed in Jamshedpur
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र में चोर की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां शीतला मंदिर के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक चोर ने महिला से मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद महिला ने मोबाइल चोर की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है महिला अपनी सहेली के साथ शीतला मंदिर के पास बाजार आई थी वहां वह मोबाइल से किसी से बात कर रही थी. इसी दौरान एक युवक महिला के पास आया और मोबाइल पर झपट्टा मारकर भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल चोर का पीछा किया और पकड़ लिया. लोगों ने उसे पकड़कर महिला के पास लाया और जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मोबाइल चोर को पकड़ कर थाने ले गई है.