जब कुदाल हाथ में लेकर नाली साफ करने निकली विधायक अंबा प्रसाद, देखें वीडियो - बड़कागांव में सड़क मरम्मती
बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास मुख्य सड़क में गड्ढा हो गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद (Mla Amba Prasad) को दी थी, जिसके बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर खुद से जेसीबी चलाकर सड़क की मरम्मती की. विधायक ने पास के नालियों को भी कुदाल से साफ किया.