झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन, हार्टअटैक से हुई मौत - जेएमएम नेता हाजी हुसैन अंसारी
रांची: सूबे के अल्पसंख्यक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है. वो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्हें कुछ दिन पहले ही 23 सितंबर को रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनकी जांच के बाद रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव होने की पुष्टि हुई. हालांकि शनिवार को उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने 3.50 मिनट पर आखिरी सांस ली. हाजी हुसैन की गिनती जेएमएम की कद्दावर नेताओं में होती थी. देवघर की मधुपुर विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफी करीबी रहे हैं हाजी हुसैन अंसारी.