VIDEO: झारखंड में मिनी लॉकडाउन, क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद बता रहें हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता - Mini lockdown in Jharkhand
झारखडं में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियों के बीच कामकाज चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य में शैक्षणिक संस्थान, स्टेडियम आउटडोर, इनडोर, स्वीमिंग पूल, पर्यटक स्थल आदि को बंद करने का निर्णय लिया गया है. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई. बैठक में झारखंड में ओमीक्रॉन वैरिएंट (Omicron in Jharkhand) के खतरे और संक्रमण की समीक्षा की गई. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार ने शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है. सरकारी और निजी संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. अंत्येष्टि और शादी विवाह में 100 लोग शामिल होंगे. रात 8 बजे के बाद आवश्यक सेवाएं मिलती रहेंगी. मसलन किराना दुकान, दवा दुकान खुले रहेंगे, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट का संचालन होगा. यह निर्णय 15 जनवरी तक लागू रहेगा.