सर्प दंश के बाद क्या करें? सांप मित्र रमेश कुमार से खास बातचीत
बारिश का मौसम शुरू होते ही सर्प दंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ग्रामीण इलाकों में मौत की घटनाएं ज्यादा होती हैं. इसके पीछे मुख्य वजह है कि लोग मरीज को अस्पताल ले जाने की बजाए झाड़-फूंक कराने ले जाते हैं. झारखंड में मुख्यतः तीन तरह के जहरीले सांप होते हैं जिसमें कोबरा, रसल वाइपर और बैंडेड करैत शामिल हैं. लोगों को इन सांपों से सावधान रहने की जरूरत है. सांप मित्र रमेश कुमार से खास बातचीत की संवाददाता विजय कुमार गोप ने.