BJP नेता के घर लगी भीषण आग, कार और बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख - भाजपा नेता सूर्य प्रकाश चौधरी
रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू एजी कॉलोनी एक घर में गुरुवार अहले सुबह भीषण आग लग गई. इस आग में 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से घर के गैराज में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार जिस घर मे आग लगी वह भाजपा नेता सूर्य प्रकाश चौधरी का घर है. गुरुवार सुबह करीब 3 घर के गैराज में आग लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने दो चार पहिया और चार बाइक को अपने आगोश में ले लिया. आग को बढ़ता देख दमकल विभाग को सूचना दी गई. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचती तबतक सभी वाहन जल कर राख हो चुके थे.