छत्तीसगढ़ की लाडली बनी झारखंड के सीएम रघुवर दास के घर की लक्ष्मी - जयमाला
रायपुरः बड़े धूमधाम से सीएम रघुवर दास के बेटे की शादी पूर्णिमा से हुई. इस हाई-फाई शादी में कई वीवीआइपी गेस्ट शामिल हुए. भव्य इंतजाम के बीच शादी के सारे रस्म निभाये गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बारातियों संग खूब ठुमके लगाए.