साहिबगंज में गंगा किनारे कटाव का देखें LIVE VIDEO, कई गांव गंगा की गोद में समाया - गंगा का जलस्तर
साहिबगंज में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में कटाव जारी है. कई गांव, स्कूल गंगा की गोद में समा चुका है. जिसके कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं. उधवा के रज्जाक टोला में कई घरों के साथ ट्रांसफार्मर और पेड-पौधे लगातार कटाव की भेंट चढ़ रहे हैं. लोग अपना घर गंगा में समाते देखने को विवश हैं. उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि गंगा का जलस्तर घटने के साथ गंगा कटाव जारी है. वैसे लोग जो खुले में या रिस्तेदारों के यहां रह रहे हैं वह सभी लोग जिला प्रशासन के राहत शिविर में आकर रह सकते हैं. उनको सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.