झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

यहां धधकते अंगारों पर चलते हैं लोग, 150 साल पुरानी है परंपरा - खूंटी में भोक्ता समुदाय

By

Published : Apr 14, 2021, 5:58 PM IST

खूंटी: अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए श्रद्धालु जलते अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं. महिला पुरुष बच्चे सभी धधकते अंगारों पर चलते हैं. इसे अंधविश्वास कहें या कुछ और लेकिन ये सदियों से चला आ रहा है. जिले के अड़की, मारंगहादा और पंचपरगनिया इलाके में डेढ़ सौ साल से चली आ रही परंपरा आज भी जीवित है. इन क्षेत्रों में बुधवार को मंडा पर्व धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. ऐसी मान्यता है कि उपवास करने से बाबा महादेव भोक्ताओं को शक्ति से भर देते हैं. चैत पर्व या भोक्ता पर्व में भोक्ता प्राकृतिक तरीके से पूजा पाठ करते हैं और रात्रि में पूजन स्थल पर जलते अंगारे सजाए जाते हैं. इस दिन सभी भोक्ता अपनी मन्नत बाबा महादेव से मांगते हैं और आस्था का यह पर्व लोगों की सुख समृद्धि के लिए भी मनाया जाता है. पूजा के पश्चात सभी उपवास व्रत रखने वाले भोक्ता, महिलाएं और किशोर भी जलते अंगारों पर चलते हैं. प्राचीन काल से यह मान्यता चली आ रही है कि इस दिन जलते अंगारों पर चलने से किसी भी श्रद्धालु के पांव नहीं जलते, जबकि अन्य दिनों में जलते अंगारों पर लोग चल ही नहीं पाते. पूजा पाठ के बाद सभी श्रद्धालु भोक्ता और स्थानीय लोग जमकर ढोल ढांक के साथ नाचते गाते हैं. चैत पूजा पाठ के बाद ही सभी श्रद्धालु अरवा चावल से बने अन्न ग्रहण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details