प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद धनबाद में महामृत्युंजय जाप, BJP कार्यकर्ताओं ने की लंबी उम्र की प्रार्थना - Mahamrityunjaya Jaap in Dhanbad
धनबाद: पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को सभी गलत मान रहे हैं. इस घटना के बाद देश के कोने कोने में प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. कोयलांचल में भी आज मोदी के लंबी आयु की कामना करते हुए महामृत्युंजय जाप और हवन किया गया. भाजपा महिला मोर्चा ने नगर उपाध्यक्ष रीता प्रसाद की नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक के हनुमान मंदिर प्रांगण में महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवन का कार्यक्रम किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी जुग जुग जियो का नारा लगाते हुए भी दिखीं.
Last Updated : Jan 6, 2022, 10:33 PM IST