झारखंड विधानसभा उपचुनाव 2020ः दुमका और बेरमो उपचुनाव की पल-पल की जानकारी, जानिए वरिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह से - बेरमो उपचुनाव 2020
दुमका और बेरमो उपचुनाव की दूसरे राउंड की काउंटिंग जारी है. फिलहाल दुमका से लुईस मरांडी आगे चल रही हैं और बेरमो से जयमंगल सिंह ने बढ़त बनायी हुई है. रांची स्थित निर्वाचन कार्यालय से पल-पल की जानकारी सहयोगी राजेश सिंह दे रहे हैं
Last Updated : Nov 10, 2020, 1:28 PM IST