ईटीवी भारत की पहलः बची मरीज की जान, आधी रात को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन - life of a woman saved due to initiative by etv bharat
चतरा में ईटीवी भारत की पहल से एक महिला की जान बच गई. महिला और उसके परिजन सुबह से लेकर रात तक अस्पतालों में भटकते रहे लेकिन कहीं ऑक्सीजन नहीं मिला. महिला के परिजनों ने देर रात ईटीवी भारत की टीम से संपर्क किया. हमारे संवाददाता ने तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई.