नकली नोट खपाने पहुंची दो महिलाएं सहित तीन गिरफ्तार, गिरिडीह और गया में होती थी छपाई - नकली नोट कोडरमा
कोडरमा: पुलिस ने कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र से जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में रानी वर्मा और उसके पति उदय वर्मा के अलावा बबीता खालको को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनो अपराधी रांची के रहने वाले हैं. नकली नोट के अलावा इनके पास से कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नकली नोट खपाने में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं. अब तक यह गिरोह गिरिडीह और कोडरमा में लाखों रुपए खपा चुके हैं. यह गिरोह तब पुलिस के हत्थे तब चढ़ा जब ये जयनगर के एक ग्राहक सेवा केंद्र में नकली नोट दूसरे के खाते में ट्रांसफर करने पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार नकली नोट का कारोबार करने वाले इस गिरोह का सरगना गिरिडीह जिले का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नोट की छपाई गिरिडीह और बिहार के गया जिले में होती थी और पकड़े गए तीनों अपराधी कोडरमा और गिरिडीह के अलग-अलग इलाकों में नकली नोट खपाते थे.
Last Updated : Dec 19, 2021, 7:36 PM IST