Modi Cabinet Expansion: झारखंड से अन्नपूर्णा देवी को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, ली मंत्री पद की शपथ - केंद्रीय कैबिनेट विस्तार
दिल्लीः. मोदी मंत्रिमंडल विस्तार (Modi Cabinet Expansion) में झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी जगह मिली है. अन्नपूर्णा देवी ने राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से बीजेपी सांसद हैं. झारखंड की कद्दावर नेताओं में शुमार अन्नपूर्णा देवी लंबे समय तक राजद में रही हैं. उनका जन्म 02 फरवरी 1970 को दुमका के अजमेरी में हुआ है. उन्होंने बिहार की मगध यूनिवर्सिटी से स्नातक और रांची यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अन्नपूर्णा देवी 1998 में अपने पति एकीकृत बिहार के मंत्री रहे रमेश प्रसाद यादव के निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आयीं. रमेश प्रसाद यादव 1990 से 1998 तक कोडरमा के विधायक रहे थे.