पढाई भले आठ घंट ही करें ,लेकिन उसे 16 घंटे अपने दिमाग में रखेंः आईपीएस विनीत - पढाई भले आठ घंट ही करें ,लेकिन उसे 16 घंटे अपने दिमाग में रखें
नए साल 2020 का पहला महीना यानी जनवरी खत्म होने वाला है. फरवरी शुरू होते हैं जीवन की पहली परीक्षा जो कहीं ना कहीं हमारे भविष्य के लिए निर्णायक होता है यानी बोर्ड एग्जाम का समय आ जाएगा. अपने कैरियर की नींव को गहराई प्रदान करने के लिए छात्र बोर्ड एग्जाम या फिर कहें मेट्रिक का एग्जाम के प्रति काफी गंभीर होते हैं.