20 सालों से धूल फांक रहा है यह अस्पताल, कोरोना काल में फिर से खोलने की उठी मांग - 20 सालों से बंद है संक्रामक रोग अस्पताल
झारखंड का एक मात्र संक्रामक रोग अस्पताल आज सरकारी उदासीनता के कारण खुद ही संक्रमण का शिकार हो चुका है. पिछले कई सालों से यह बंद पड़ा हुआ है. साल 1950 में जिले के भौंरा इलाके में कॉलरा का संक्रमण फैला था. उस समय अविभाजित बिहार में इस अस्पताल की नींव रखी गई थी. संक्रमण के कारण करीब 250 से भी अधिक लोग काल के गाल में समा चुके थे. उस वक्त यह अस्पताल लोगों के लिए जीवन दायिनी साबित हुई थी लेकिन अफसोस अब यहां सिर्फ वीरानी है. कोरोना के संक्रमण काल में अब इस अस्पताल की फिर से शुरू करने की मांग उठने लगी है.