खूंटी में चक्रवाती तूफान यास का असर, हिरणी फॉल और पंचघाग पर्यटन स्थल बना आकर्षण का केंद्र - चक्रवाती तूफान यास का असर
झारखंड में चक्रवाती तूफान यास का असर दिख रहा है. खूंटी में रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सभी नदी नाले ऊफान पर है. खूंटी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचघाघ आकर्षक बन गया है. लगातार हो रही बारिशों ने पंचघाघ स्थित जंगल पहाड़ की रौनक बढ़ा दी है.